बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola Uttarkashi (julay 10/24) जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन पुरोला शाखा का चुनाव आज निर्विरोध सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर चरण असवाल, शीशपाल वर्थवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश गोयल कोषाध्यक्ष , मनमोहन सजवाण सचिव,रतन लाल संयुक्त मंत्री का निर्विरोध चयन हुआ। शिक्षक सगठनों ने नवीन कार्य कारणी के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की।