मोरी विकास खंड के ग्राम पंचायत भंकवाड़ में टौंस नदी पर बनी ट्रॉली की रस्सी टूटने से एक 50वर्षीय महिला की गिरने से मौत।
ग्राम पंचायत भंकवाड़ के रूणसुण नामे तोक में लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित ट्रॉली की रस्सी टूटने से 50 वर्षीय फातिमा बीबी पत्नी अल्ली शेख की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि फातिमा बीबी ट्रॉली में बैठ कर नदी पार कर रही थी अचानक ट्रॉली खींचने वाली रस्सी टूट गई और ट्रॉली पलट गई जिससे फातिमा बीबी नदी में पत्थरों पर जा गिरी जिससे उसके सर पर चोट लग गई और मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय निवासी मनमोहन असवाल, संजय पंवार, ज्ञान चंद, रूपलाल,रमेश पाठक, अशरफ दिन, अयूब खान, जाफर, शरीफ, गुलाम अली आदी ने बताया कि इस ट्रॉली से लगभग 65 परिवारों का आवागमन होता है और ट्रॉली की मरमत और रस्सी को विभाग द्वारा नहीं बदला गया जिससे ये हादसा हो गया।