BBC ख़बर,न्यूज नेटवर्क
देहरादून/देहरादून में पुलीस ने 2 करोड़ साठ लाख की डकैती का पर्दाफाश करते हुए। प्रॉपर्टी ब्रोकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलीस आरोपी के पूर्व में किए गए अपराध इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है ।
देहरादून के रायपुर थान अंतर्गत मीनू गोयल पुत्री ओमप्रकाश गोयल निवासी न्यू डिफेन्स कालोनी, विश्वनाथ एन्क्लेव रायपुर ने 18 अगस्त की रात्रि में अपने घर से रूपये व ज्वैलरी चोरी होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलीस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खीलाफ मामला पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रमन बिष्ट के सुपुर्द की गयी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक दलीप सिंह कुंवर द्वारा थाना रायपुर के नेतृत्व में चार पुलिस टीमें गठित कर तफ्तीश शुरू की गई जिसमें प्रॉपर्टी ब्रोकर 36 वर्षीय सन्नी पुत्र लेखपाल हाल निवासी गंगोत्री विहार सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून मूल पता तेजपूर फाजलपुर रोहटा रोड थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ उ0प्र0। को दो करोड़ साठ लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।
पीडिता ने दिल्ली में अपनी सारी संपत्ति 13 करोड़ में बेच कर देहरादून शान्ति के साथ जीवन यापन करने आई थी पीड़िता को सनी ने ही दो करोड़ मे घर दिलाया था, सनी को मालूम था कि मीनू गोयल के पास बहुत सारा कैश घर पर रखा हुआ है।
18 अगस्त को मीनू गोयल अपने पार्टनर प्रदीप के यहां रात्रि बर्थ डे पार्टी के लिए गई थी वापस घर आई तो पाया कि उसके घर में तीन बडे साइज के ट्राली बैगों में रखे लगभग 02 करोड 60 लाख रूपये व कमरे में लगाया गया सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा 10 किलो मीटर के एरिये में लगे कुल 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया तो घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में घटना के समय रात्रि 08.30 बजे के बाद एक सफेद रंग की संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार आती व 15 मिनट बाद जाती दिखायी दी ।
मीनू ने बताया कि प्रोपर्टी ब्रोकर सन्नी के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार है।घटना की तिथि को प्रोपर्टी ब्रोकर सन्नी को मोबाइल फोन घटना के समय बन्द किया था। साथ ही सन्नी को पीडिता के पास भारी धनराशि होने की भी जानकारी पुलिस को मिली । इसी आधार पर पुलिस द्वारा संदिग्ध सन्नी को हिरासत में लिया और जिस पर पुलिस टीम द्वारा सन्नी को वंसुधरा एन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड से वाहन सहित गिरफ्तार किया गया । वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में रखे 20 लाख रूपये नगद बरामद किये गये । सख्ती से पूछताछ करने पर सन्नी द्वारा उक्त 20 लाख रूपये पीडिता मीनू गोयल के घर से चोरी करना स्वीकार करते हुए अन्य 02 करोड 40 लाख रूपये शिप्रा एन्क्लेव हास्टल में छुपाकर रखे होने व चोरी में प्रयोग की गयी स्वीफ्ट डिजायर कार गंगोत्री विहार केनाल रोड में खडी़ होना बताया ।
अभियुक्त सन्नी की निशानदेही पर शिप्रा एन्क्लेव हास्टल 2 करोड 40 लाख रूपये नगद, 02 ट्राली बैग व घर के पास से ही घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गयी ।सनी ने बताया कि एक माह पूर्व उसने मीनू गोयल के रूपयों को चोरी करने की योजना बनायी लेकिन उसे मौका नहीं मिला इसलिये उसने अपने एक अन्य मित्र धीरज को उ0प्र0 से देहरादून 3-4 दिन पहले बुलाया तथा दोनों ने मिलकर मौका देखकर चोरी करने की योजना बनायी ।घटना में सम्मिलित दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरि0उ0नि0 नवीन जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को रवाना किया गया ।