उत्तरकाशी,गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास पहाड़ी से अचानक मलवा गिरने के कारण 03 यात्री वाहन मलबे की चपेट में आ गए। जिसमें मौके पर ही मलवे में चार लोगों की दबने से मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस,SDRF, फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची,मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। 03 वाहनों में कुल 30 लोग सवार थे, घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है,
मौके पर 04 लोगो की मृत्यु हो गयी है, जिनमे 02 लोगों के शव को रेस्क्यू कर दिया गया है अन्य 02 का रेस्क्यू किया जा रहा है।
लगातार बारिश एवं पहाड़ी से मलबा आने के चलते रेस्क्यू कार्य करने में दिक्कतें आ रही है, टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य मे लगीं है,