बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क देहरादून
Dehradun (Feb 27/24) देहरादून में आयोजित भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी में दावेदारों की फौज खड़ी है। 5 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी में 55 दावेदार पार्टी के सामने अपनी दावेदारी जता चुके हैं। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई।
इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , सीएम पुष्कर धामी , बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी , भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक , सांसद तीरथ रावत , सांसद अजय टम्टा , सांसद रानी राज्यलक्ष्मी शाह , केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट , पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत , राज्यसभा सांसद नरेश बंसल , राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी मौजूद रही।
जानकारी के मुताबिक हर सीट पर कई दावेदार हैं और स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड सभी दावेदारों के नाम केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि 5 लोकसभा सीटों के लिए करीब 55 दावेदार हैं , और सभी दावेदारों के नाम को केंद्र को भेजा जा रहा है।