
BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क
रिर्पोट, महिदेव असवाल
देहरादून/ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में सालभर से सुधोवाला जेल में बंद हाकम सिंह को आज गैंगस्टर एक्ट के मामले में भी अदालत से जमानत मिल गई है। आज देहरादून के एडीजे चन्द्रमणी राय ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली है।
हाकम सिंह को पिछले साल 14 अगस्त 2022 को पुलिस ने उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा, आराकोट से गिरफ्तार किया था। हाकम सिंह की पैरवी अधिवक्ता आरिफ बेग ने की ।