बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क
कलकत्ता/पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शहरी विकास मंत्री रथिन घोष के घर सहित 13 जगहों पर ईडी ने अभी अभी छापे मारी की है। शहरी विकास मंत्री घोष पर नगर पालिका भर्ती घोटाले में करोड़ों रुपए घूस लेने का आरोप है। टीएमसी ने इस छापे मारी को पीएम मोदी की बौखलाहट बताया है।