बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क
Breaking News
पिथौरागढ़/ जोलिंगकोंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उत्तराखण्ड दौरे पर पहुंचते हुए सबसे पहले अपने दौरे की शुरुआत जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन के साथ पार्वती कुंड में ध्यान लगाते हुए शुरु किया। उसके बाद प्रधानमंत्री गुंजी गांव पहुंचेगें जहां स्थानीय लोग पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ पीएम मोदी का स्वागत करेगें। साथ ही पीएम मोदी सेना के जवानों, बीआरओ और आईटीबीपी के जवानों से मिलेगें।
उसके बाद प्रधानमंत्री अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम जाकर भगवान शिव की पूजा की और दोपहर पिथौरागढ़ शहर में एक जनसभा को संबोधित करेगें। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पीएम के साथ रहे। बॉर्डर एरिया के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी।