
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
मोरी(uttarkashi) मोरी विकास खंड के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरकी दून एवं केदरकांठा मार्ग, सांकरी के नज़दीक फफराला खड़ के पास जोखिम भरा बना हुआ है।इन दिनों पर्यटकों के साथ ही लगभग दो दर्जन गावों के लोगों को भी जान जोखिम में डाल, सफर करने को मजबूर हैं। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा।
विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरकी दून,केदार कांठा, मलदोडू ताल, सरूताल सहित दर्जन भर पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग सांकरी के फफराल खड़ के नजदीक जोखिम भरा बना हुआ है। उक्त जगह लैंड स्लाइडिंग होने से मार्ग फिसलन भरा बना हुआ है। जिस पर वाहन लगातर पीछे की ओर फिसल रहे हैं। इस जगह कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता फोन स्विच ऑफ कर चैन की बंशी बजाने में मस्त हैं और क्षेत्रीय जनता जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं।
ओसला के नौनिहाल सिंह राणा,हरदेवसिंह,रामवीर,राजेश,रामकला,लक्ष्मी,जयलाल,देवी,प्रदीप,दिनेश आदि ग्रामीणों ने कहा कि आजकल कास्तकारों की नगदी फसल आलू चौलाई,राजमा, मंडी जाने को तैयार है लेकिन उक्त मार्ग के खस्ताहाल होने की वजह से वाहन चालक नगदी फसलों को वाहन द्वारा मंडी पहुंचाने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने चेतवानी देते हुए कहा कि यदि उक्त स्थान को विभाग दो दिन में ठिक नहीं करता तो दो दिन बाद सांकरी में चकाजाम कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दीया जायेगा।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अवर अधिशासी अभियंता चेतना पुरोहित का कहना है की उक्त मार्ग को ठीक करने हेतू जेसीबी मशीन भेज दी गई है। कुछ समय में मशीन कार्य करना शुरू कर देगी।