बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क
Purola (15 DEC 23) पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आज दस करोड़ रूपए लागत की दो सड़कों के सुधारीकरण और डामरीकरण का भूमी पूजन कर आधार शिला रखी। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा की, वो धरातल पर विकास कार्यों को उतारने पर विश्वास करते हैं। हवाई घोषणाओं पर नहीं।

पुरोला विकासखंड के कुमोला–नौरी–गडोली मोटर मार्ग पर स्थित आधा दर्जन से अधिक गावों के मुख्य मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के लिए आज क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने खुद की सहमति के आधार पर उत्तराखंड शासन द्वारा स्वीकृत 8 करोड़ 97 लाख रुपए लागत (सड़क की लंबाई 11.25किमी) की योजना का आज भूमी पूजन कर औपचारिक तौर पर कार्य शुरु करने की शुरुवात करवा दिया। वहीं दूसरी ओर हुडोली के बीन गदेरा मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के लिए 1 करोड़ 1लाख 55 हज़ार रुपए की विकास परक योजना को भी धरातल पर अमली जामा पहनाते हुए भूमी पूजन कर कार्य शुरु करने की औपचारिक शुरुआत कर दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि वो विकास कार्यों को धरातल पर उतारने पर विश्वास करते हैं। कोरी घोषणा करने पर नहीं। साथ ही कहा कि पुरोला उपजिला चिकित्सालय में खराब पड़ी अल्ट्रा साउंड मशीन को भी सही करवा दीया गया है। अब पूर्व की भांति जरुरत मंद लोगों का अल्ट्रासाउंड शुरु हो जायेगा। जिसके लिए उन्होंने आज अस्पताल में जा कर स्थलीय निरीक्षण भी किया।
वहीं इस अवसर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमी चंद शाह ने कहा कि धामी सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास लिए प्रतिबद्ध है। और सारे क्षेत्र में विकास की गति पुरी रफ्तार के साथ आगे दौड़ रही है। कुछ हवाई नेता पद पर रहते हुए लोगों को हसीन सपने दिखा कर अपनी झोली भरने के काम में लगे रहते हैं। उनका विकास से कोई सरोकार नहीं रहता। शाह ने कहा की क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जुगलबंदी से पुरोला विधानसभा में विकास के कार्यों को गति मिल रही है।
इस अवसर पर भाजपा नेता लोकेश उनियाल, वीरेंद्र चौहान, गंभीर चौहान, दिनेश उनियाल, दिवाकर उनियाल, पंडित मेवा राम शास्त्री,अमित नौडियाल, महावीर डोटियाल, ओम प्रकाश नौडियाल, त्रेपन सिंह, मदन नेगी, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे