
बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क
Purola (16 Dec 23) बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर एन0एस0एस0 इकाई व रोवर रंजेर्स द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में अयोजित विजय दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे जयेंद्र सिंह रावत, एस॰ आई॰ अक्षुरानी, जगवीर चौहान का कॉलेज प्रशासन ने स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ0 ए0 के0 तिवारी एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलन करके किया गया । मुख्य अतिथियों ने इस कार्यक्रम मे भारतीय सेना के वीर जवानो ने 1971 मे बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में दिये गए बलिदानो को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सैनिकों की अद्भुदता एवं निर्भीकता से अवगत करवाया ।
एस॰ आई॰ अक्षुरानी द्वारा एन॰ एस॰ एस॰ की स्वांसेवियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया, जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा करने के गुण सिखाये गए तथा गौरा शक्ति एप्प के बारे मे जागरूक करते हुए छात्राओं से इस एप्प पर पंजीकृत होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी भूपाल सिंह कार्की, गौहर फातिमा, रोवर रेंजर प्रभारी विनोद कुमार एवं डॉ॰ तबस्सुम जहाँ, दीपक सिंह, कृष्ण देव रतूड़ी, एवं छात्रसंघ अध्यक्ष अजय कुमार एवं रितिक चुनार आदि मौजूद रहें ।