
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
Purola (18 DEC 23) दस वर्षों से मोरी विकास खंड के सुदूरवर्ती जखोल–लिवाड़ी मोटर मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक दुर्गेश्वर लाल ने pmgsy के मुख्य अभियंता और कार्यदाई संस्था वेबकोश डिप्टी चीफ को स्थलीय निरीक्षण के लिए ग्राउंड जीरो पर उतारा।

स्थलीय निरीक्षण को पहुचे pmgsy के मुख्य अभियंता आरपी सिंह ने कार्य दाई संस्था वेबकोश को जल्द सड़क निर्माण कार्य पुरा करने व एक सप्ताह में किलोमीटर 01 पर वैकल्पिक पुल निर्माण कर जल्द सड़क मार्ग को सुचारू करने के निर्देश कार्य दाई संस्था वेबकोश को दिए।

जखोल–लिवाड़ी मोटर मार्ग (21.5 किमी)के निरीक्षण को पहुंचे pmgsy के मुख्य अभियंता आरपी सिंह और डिप्टी चीफ वेबकोश कलावती रावत ने निर्माणाधीन जखोल–लिवाड़ी मोटर मार्ग का पैदल चलकर निरीक्षण किया, BBC ख़बर से ख़ास बातचीत में मुख्य अभियंता आरपी सिंह ने कार्य दाई संस्था वेबकोश को किलोमीटर 01 पर एक सप्ताह के भीतर वैकल्पिक पुल बनाने के निर्देश देते हुए, किलोमीटर 03 से किमी पांच तक बने स्लाइडिंग जॉन में आए मलवे को हटा कर सड़क को दुरस्त कर वाहनों की आवाजाही शुरु करने को निर्देशित करते हुए कहा कि मार्च माह तक लिवाड़ी गांव तक वाहन पहुंचा दीया जायेगा।
जिसके लिए सूपिन नदी पर टीसिंगचा पर निर्माणधीन पुल का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। साथ ही खेड़ा घाटी किलोमीटर 01 गाडर पुल का स्लैब (लेंटर) जनवरी माह तक पुरा हो जायेगा।
इस अवसर पर pmgsy के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार, अवर अभियंता सुभाष दौरियाल, वेबकोश के प्रभारी अधिशासी अभियंता आशीष चौधरी, अजय, बैरिस्टर अजीतपाल रावत,जय सिंह रावत, रणदेव राणा, वीरेंद्र सिंह राणा, हरदयाल सिंह, गंगा सिंह रावत, जय चंद आदि मौजूद रहे