
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola,uttarkashi(Jul 22/24) मोरी विकास खंड के एक सीमांत गांव की लडकी की अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने दो युवकों पर आईटी एक्ट के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जीरो एफआईआर के तहत मुक़दमा देहरादुन के कैंट थाने में दर्ज किया गया जहां से एफआईआर पुरोला पुलीस को स्थांतरित किया गया है।
मोरी विकासखण्ड के सीमांत गांव की रहने वाली एक युवती पुरोला में पढ़ने आई थी ,उसी दौरान उसकी मुलाकात चकराता निवासी दिनेश से हुई थी। दिनेश ने पीड़ित लड़की की अश्लील वीडियो बनाकर अपने दोस्त गुजरात निवासी कीर्ति ठाकुर को व्हाट्सप पर वायरल कर दी और कीर्ति ठाकुर ने उक्त अश्लील वीडियो को इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल कर उनकी स्क्रीन शॉट्स पीड़ित लड़की को भेज कर उसे ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बना रहे थे जिस पर पीड़ित लड़की ने देहरादून के कैंट थाने में मामला दर्ज़ करवाया जीरो एफआईआर के तहत मामला पुरोला थाने को ट्रांसफर किया गया। पुरोला पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
थाना अध्यक्ष मोहन सिंह कठेथ ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।