
BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क खटीमा Breaking News –
Khatima/Udham Singh Nagar (Aug 17/24) ऊधम सिंह नगर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में डेढ़ करोड़ रूपए लागत की करीब डेढ़ किलो से अधिक की स्मैक बरामद की गई। नशे के तस्करों के खिलाफ़ इस कार्यवाही को बहुत बड़ी माना जा रहा है। एसएसपी उधम सिंह नगर ने बताया कि नशे के सौदागरों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

ऊधम सिंह नगर पुलिस और एसटीएफ ने खटीमा क्षेत्र में डेढ़ किलो से भी अधिक (1527 ग्राम) स्मैक की बरामद।लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई 1527 ग्राम बरामद स्मैक की कीमत। एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा नशे के तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की प्रशंशा की। साथ ही एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की अवैद्य नशा/नशीले पदार्थो के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।