बिना अनुमति सोशल मीडिया पर प्रचार सामग्री अपलोड करने पर नोटिस तीन को नोटिस
नौगांव। उत्तरकाशी जिले के तीन प्रत्याशियों को एमसीएमसी ने बिना अनुमति सोशल मीडिया पर प्रचार सामग्री अपलोड करने पर नोटिस जारी किया है।
शनिवार को नोडल अधिकारी मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) तीर्थपाल सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल व लोक नीति पार्टी प्रत्याशी राम प्रसाद विशाल एवं निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल को सोशल मीडिया पर बिना अनुमति के प्रचार सामग्री अपलोड किये जाने पर नोटिस जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर प्रचार सबंधी वीडियो / डॉक्यूमेन्ट्री आदि अपलोड करने से एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणन करवाना अनिवार्य है। लेकिन दुर्गेश्वर लाल व लोक नीति पार्टी प्रत्याशी राम प्रसाद विशाल एवं निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल द्वारा एमसीएमसी से प्रमाणन नहीं कराया गया। एमसीएमसी द्वारा प्रत्याशियों को तत्काल प्रचार सामग्री डिलीट करने तथा इस प्रचार सामग्री को एमसीएमसी से प्रमाणन कराने के निर्देश दिये हैं।