BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क ऋषिकेश
Rishikesh (Nov 25/24) देर रात नटराज चौक(ऋषिकेश)के पास एक सड़क हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता ,उत्तराखंड राज्य आंदोलन में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले त्रिवेंद्र सिंह पवार का सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ती की भी मौत की घटना सामने आ रही है।
23 अप्रैल 1987 को अलग राज्य की मांग को लेकर संसद भवन में पत्र बम फेंकने वाले पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष यूकेडी त्रिवेंद्र पंवार नहीं रहे।
वैवाहिक मंडप ऋषिकेश, देहरादून रोड के समीप हुआ हादसा ऋषिकेश
देहरादून रोड इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप रविवार की रात नटराज चौक स्थित वैवाहिक मंडप के बाहर सीमेंट से भरे एक ओवर स्पीड ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों और लोगों को टक्कर मारी। दुर्घटना में शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स में मृत घोषित कर दिया गया। दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश भेजा गया इनकी हालत गंभीर बताई गई है।
पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे उसके बाद वह एम्स पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार सहित शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है।उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पवार का ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण एक्सीडेंट हुआ है। वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें ऋषिकेश एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ताजा खबरों के मुताबिक यह भीषण हादसा रविवार रात को हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें त्रिवेंद्र पवार इस भीषण हादसे का शिकार हो गए और गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें ऋषिकेश एम्स ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। खबरों के मुताबिक ऋषिकेश के नटराज चौक पर एक शादी समारोह था, जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार भी मौजूद थे। शादी समारोह के कारण नटराज चौक पर सड़क किनारे काफी गाड़ियां खड़ी थीं। अचानक एक अनियंत्रित ट्रक ने पांच कारों को टक्कर मार दी, जिससे वे पलट गईं। इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन मे उनका संघर्ष और योगदान सदैव याद रहेगा।
23 अप्रैल 1987 को संसद मे पर्चा फेंक कर देश-दुनिया का उत्तराखंड राज्य निर्माण की माँग पर ध्यानाकर्षित करने वाले उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी को शत शत नमन