Uncategorizedउत्तराखंडदेश-विदेशराजनीतिसामाजिक

नीशीता शाह बनी राज्य में सबसे कम उम्र की ब्लॉक प्रमुख

पुर्व विधायक मालचंद की पुत्रवधू है सबसे कम उम्र की प्रमुख

बीबीसी खबर न्यूज़ नेटवर्क पुरोला

Purola  15 Agust  2025 Advertisment 

Purola ,Uttarkashi प्रदेश में सबसे कम उम्र की ब्लॉक प्रमुख का खिताब निशिता  शाह को जाता है जो महज 22 वर्ष की उम्र में ही ब्लॉक प्रमुख चुनी गई । निशिता शाह पुरोला विकासखंड के  सुनाली लगा धिवरा  क्षेत्र पंचायत वार्ड से क्षेत्र पंचायत सद्स्य चुन कर आई है । ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में उन्होंने  अपने चिर प्रतिद्वंदी को महज दो वोट पर ही समेट दिया। निशिता  शाह     पुर्व विधायक मालचंद की पुत्रवधू है।

पुरोला विधानसभा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए प्रदेश को सबसे कम उम्र की ब्लॉक प्रमुख चुनकर दीया  है । यह खिताब पुर्व  विधायक मालचंद की पुत्रवधू व अंकित शाह की धर्मपत्नी निशिता  शाह ने अपने नाम किया है । निशिता शाह का जन्म जुन 2003 को हुआ है जो अभी महज़ 22 वर्ष 02 माह 05 दिन में ही पुरोला ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीती है । उन्होनें 22 वोटों में से 20 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी आंचल दौरियाल को महज 02 वोट पर ही समेट दिया और सबसे कम उम्र की ब्लॉक प्रमुख का खिताब अपने नाम कर दिया । निशिता  को भाजपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था।

पूर्व विधायक मालचंद भी (तत्कालीन उत्तर प्रदेश में )  सबसे कम उम्र के कनिष्ठ प्रमुख चुने गए थे । साथ ही पृथक राज्य उत्तराखंड बनने के बाद वर्ष 2002 विधानसभा चुनाव  में उत्तराखंड की विधानसभा में भाजपा के टिकिट  से   चुने जाने वाले  सबसे कम उम्र के विधायक का खिताब भी इनके ही नाम रहा था ।अब उनकी पुत्र वधू ने भी प्रदेश में  सबसे कम उम्र की ब्लॉक प्रमुख का खिताब अपने नाम कर दिया । जो पूरी विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

अपनी अप्रत्याशित जीत पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख  निशिता  शाह ने सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि  नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मिल कर विकासखंड में  विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी।जिसमें महिलाओं की आर्थिकी से लेकर बच्चों की शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ ही खेती-बाड़ी और सिंचाई योजनाओं को दुरुस्त कर पेयजल की स्वच्छ व्यवस्था करने के साथ ही स्वास्थ्य और सड़कों का नेटवर्क दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता रहेगी ।

-नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख निशिता शाह 

पूर्व विधायक मालचंद नें अपनी पुत्रवधू के  ब्लॉक प्रमुख चुने जाने पर जनता जनार्दन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष जताते हुए कहा कि पुरोला विकास खंड के लोगों ने  फिर से ऊन पर भरोसा जताया है वह और उनका परिवार इस जन भावन पर खरे उतरेंगे ।

पुर्व विधायक मालचंद

 

विज्ञापन _

        !! नगर पालिका परिषद् पुरोला (उत्तरकाशी) !!

79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद्, पुरोला समस्त नगरवासियों, प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करती है।

> हम सभी से अपील करते हैं कि-

1. अपने घरों में तिरंगा झण्डा स्थापित करें और उसका सम्मान करें।

2. संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का पालन करें।

3. नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में नगर पालिका का सहयोग करें।

4. घर का कूड़ा अलग-अलग जैविक/अजैविक डिब्बों में पर्यावरण मित्रों को दें।

5. सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा न फेंकें, केवल पालिका के कूड़ा वाहन में ही डालें।

6. रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में सहयोग दें।

7. नगर पालिका के कर एवं शुल्क समय पर जमा करें।

8. पॉलिथीन का प्रयोग न करें सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध है।

9. जन्म / मृत्यु एवं यू०सी०सी० का समय पर पंजीकरण कराएँ।

10. स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में पुरोला को नंबर-1 बनाने हेतु अपना बहुमूल्य फीडबैक दें।

11. खुले में शौच / मूत्र न करें नगर को ओ.डी.एफ. प्लस बनाने में सहयोग करें।

12. नदी/नाले की स्वच्छता का विशेष ध्यान दें एवं सफाई व्यवस्था में सहयोग दें।

आइए, इस स्वतंत्रता दिवस हम संकल्प लें “स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध पुरोला का निर्माण करें। जय हिन्द !

बिहारी लाल शाह, अध्यक्ष नगर पालिका पुरोला

प्रदीप दयाल अधिशासी अधिकारी,

नगर पालिका परिषद् पुरोला।

All facts and evidence are given by the advertiser, it has nothing to do with the publisher
All facts and evidence are given by the advertiser, it has nothing to do with the publisher

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!