जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान का भव्य स्वागत

BBC खबर न्यूज़ नेट्वर्क पुरोला
Purola,Barkot,Nougwon 16 nov 2025 नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान का यमुना घाटी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने पुरोला, नौगांव ,बड़कोट में ढोल दमाव की थाप और तांदी नृत्य कर भव्य स्वागत किया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान के यमुना घाटी पहुंचने पर घाटी के लोगों ने वाद्य यंत्रों के साथ नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने क्षेत्र वासियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि, वह सरकार और उनके निर्वाचित बोर्ड के साथ मिलकर जनपद में विकास की गति को रफ्तार देंगे ।
पुरोला नगर में स्वागत रैली के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि जनपद के इतिहास में पहली बार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष के रुप में रमेश चौहान को निर्वाचित किया गया है । जो एक ऐतिहासिक फैसला है ।इस अवसर पर भाजपा के पुर्व विधायक मालचंद , पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ,भाजपा जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान,राज्य मंत्री जगत सिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल सहित अन्य लोगों ने मंच से अपना सम्बोधन कर लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने अपने अभिभाषण में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना है ।साथ ही वह बदले की भावना से नहीं बदलाव करने में विश्वास करते हैं।