राजनीति
उत्तराखण्ड : पांचवीं विधानसभा के सदस्य कल लेंगे गोपनीयता और पद की शपथ
प्रमुख सचिव विधायी एवं संसदीय कार्य ने जारी किए आदेश
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य के पांचवीं विधानसभा के निर्वाचित सदस्य सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। प्रमुख सचिव विधायी एवं संसदीय कार्य हीरा सिंह बोनाल ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए हैं।
उन्होंने बताया प्रोटेम स्पीकर को राजभवन में पूर्वाह्न 10 बजे महामहिम राज्यपाल द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद शेष सदस्यों को 11 बजे विधानसभा भवन में स्पीकर द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।