
BBC ख़बर न्यूज़ नेटवर्क
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर का आयोजन-
Purola /Uttarkashi (14 Nov 2025) वीरा फ़ाउंडेशन व बलाजु राजकीय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में १७ नवंबर को महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजिका गौहर फातिमा ने मीडिया ब्रीफिंग कर साझा की ।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले १७ नवंबर को वीरा फ़ाउंडेशन व बoलाoजुo राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, युवाओं एवं स्थानीय नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है साथ ही नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की महत्ता को लागों के बीच साझा करना है । इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य जाँचें, परामर्श तथा रक्तदान संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
इस सेवा-परक तथा लोकहितकारी पहल में सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं क्षेत्रीय नागरिकों का सादर आमंत्रण किया है ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनएसएस ,रेडक्रॉस,रोवर रेंजर्स के वॉलंटियर जुट गए हैं ।इस दौरान रमेश चंद्र रदवाल, विनोद कुमार, भुपाल सिंह कार्की, गौहर फातिमा, डॉ तबस्सुम जहा, राजीव नौटियाल , बबीता भट्ट आदि मौजूद रहे!



