उत्तराखंड
चंपावत उपचुनाव : सीएम धामी के खिलाफ कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को बनाया प्रत्याशी
31मई को मतदान, 3 जून को आएगा नतीजा
देहरादून/ नौगांव। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए खाली कराई गई चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उत्तराखंड कांग्रेस (congress) ने निर्मला गहतोड़ी को सीएम धामी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (bjp)ने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम पहले ही घोषित कर दिया था। चम्पावत में 31 मई को मतदान होना है और 3 जून को परिणाम घोषित किये जायेंगे। इस सीट पर कैलाश चंद्र गहतोड़ी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। जिन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिए अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था।