राजनीति
breaking news : मोदी सरकार ने उत्तराखंड के आईएएस कैडर में किया इजाफा
देहरादून। केंद्र सरकार ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की मांग पर उत्तराखंड के आईएएस कैडर में इजाफा कर 120 की जगह 126 कर दिया है। हालांकि उत्तराखण्ड सरकार की मांग आईएएस कैडर को बढ़ाकर 139 करने की थी। लेकिन केंद्र ने इस प्रस्ताव को यह कहकर खारिज कर दिया कि पांच साल में पांच फीसदी पद से ज्यादा नहीं बढ़ाए जा सकते हैं।
अफसरों की कमी से जूझ रहा राज्य : उत्तराखण्ड सरकार अफसरों की कमी से जूझ रही है। दरअसल राज्य में इस समय 126 आईएएस अफसरों की जगह सिर्फ 69 अफसर ही तैनात हैं। जिससे सरकार को कामकाज करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।