विधानसभा “एक संवैधानिक संस्था” विधानसभा में हुई नियुक्तियों के जांच का अनुरोध स्पीकर से करूंगा : मुख्यमंत्री
सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले, किसी के हाथ कितने भी लंबे क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा
Dehradun। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने (uksssc) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते कहा कि यह बड़ा गंभीर विषय है नौजवानों के रोजगार से जुड़ा मसला है। सीएम ने कहा कि uksssc की भर्तियों में जहां गड़बड़ी की शिकायत आ रही है। हमने एसटीएफ और विजिलेंस को सख्त जांच के आदेश दिए हैं। सभी मामलों पर कार्यवाही चल रही है। परिणाम आप सबके सामने है। अभी तक 27 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कहा पेपर लीक मामले में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। चाहे किसी के हाथ कितने भी लंबे क्यों न हो, कानून द्वारा अपना काम किया जायेगा। कहा हम आगे के लिए नजीर बनना चाहते हैं। जिससे दुबारा इस प्रकार के घटनाक्रम की पुनरावृति न हो। क्योंकि हमें अपने बेटे–बेटियों के आज और कल की चिंता है। राज्य में भर्ती प्रक्रियाओं का ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा। जिससे भविष्य में कोई ऐसे कृत्य करने की सोच तक भी नहीं पाएगा।
प्रेसवार्ता के दौरान विधानसभा में नियुक्तियों में गड़बड़ी की शिकायत के सवाल, का जबाब देते सीएम धामी ने कहा कि विधानसभा “एक संवैधानिक संस्था” है। मैं विधासभा स्पीकर जी से अनुरोध करूंगा कि विधानसभा में जितनी भी भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायत आ रही है। चाहे किसी के भी कालखंड की क्यों न हो। उन सभी भर्तियों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जांच में सरकार की तरफ से जो भी सहयोग या जांच एजेंसी की मांग स्पीकर द्वारा की जाएगी। हम हर प्रकार का सहयोग देने को तैयार है। वहीं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) ऋतु भूषण खंडूड़ी इनदिनों विदेशी दौरे पर हैं।