मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही है दिक्कत
उत्तरकाशी । ‘द्रौपदी डांडा टू’ में एवलांच में फंसे लोगों के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। टीम द्वारा अबतक 19 शव बरामद किए गए हैं। 10 लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। आज मौसम साफ रहा तो रेस्क्यू टीम बरामद शव को मातली हेलीपैड लाएगी।
आज सुबह 7 बजे हर्षिल आर्मी हेलीपैड से द्रोपदी का डंडा रेस्क्यू के लिए 2 चीता हेलीकॉप्टर द्वारा उड़ान भरी गई, उक्त हेलीकॉप्टर द्वारा 4 शवों को मातली हेलीपैड लाने का प्रयास किया गया। लेकिन खराब मौसम होने के दृष्टिगत उक्त शवों को हर्षिल हेलीपैड पर उतारा गया है जिन्हें उत्तरकाशी लाने की कार्यवाही की जा रही है। हेलीकॉप्टर में रिफ्यूलिंग चल रही है जिस के उपरांत रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया जायेगा। वर्तमान समय में द्रौपति डंडा टू क्षेत्र में मौसम खराब बना हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक आज सभी बरामद शवों को मातली लाया जाएगा।