गांव के एक सिरफिरे युवक ने शहीद स्मारक को किया ध्वस्त, मौके पर पहुंची पुलीस और ग्राम विकास अधिकारी की टिम
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola,uttarkashi(July 31/24) पुरोला विकासखण्ड के नौरी ग्राम पंचायत में एक सिरफिरे युवक ने शहीदों के सम्मान में पीएम मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान गांव में बने शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दीया। जिस पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए पुलीस और खंड विकास कार्यालय को लिखित सुचना दी पुलीस और ग्राम विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर मामले का संज्ञान लिया। तो वहीं खंड विकास अधिकारी का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ़ कल मामला दर्ज किया जायेगा।
ग्राम पंचायत नौरी में गांव के ही एक सिरफिरे युवक ने गांव में बने शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया जिस वजह से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि स्मारक बने अभी एक वर्ष पुरा भी नहीं हुआ है। और उनके गांव के पूर्वजों ने स्वाधीनता संग्राम में भाग लेने के साथ ही स्वतंत्र भारत के बाद भी यहां के ग्रामीणों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश सेवा का परिचय देकर गांव का मान बढ़ाया है।
और एक सिरफिरा युवक ने उनके सम्मान में बनाए स्मारक को ही तोड़ डाला। शिकायत मिलते ही आज बाजार चौकी से पुलीस और खंड विकास कार्यालय से ग्राम पंचायत अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
पुरोला के खंड विकास अधिकारी सुरेश चौहान का कहना है कि शिकायत मिलते ही आज ग्राम पंचायत अधिकारी और मनरेगा सहायक मौके पर गए थे। उनकी रिर्पोट मिलते ही कल युवक के खिलाफ़ पुलीस में मामला दर्ज कर दीया जायेगा।