BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क
मोरी/ मोरी विकास खंड के विश्व प्रसिद्ध हरकीदून ट्रैक पर बालीपास रूइनसारा बुग्याल (हरकीदून क्षेत्र) में समीर सिंह गुप्ता पुत्र सुधीर चंद गुप्ता (उम्र 62 वर्ष ट्रैकर, निवासी पानपरा रोड निहार नंदिनी अपार्टमेंट बैरकपुर पश्चिम बंगाल) की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है। जिसका शव राजस्व व पुलीस की मदद से मोरी लाया गया है।