BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News– ख़बर अपडेट
Purola,Uttarkashi (Oct 09/24) वन्य जीव अंगों की तस्करी मामले में पकड़े गए खाल तस्कर को आज पुरोला पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दीया है।
मोरी विकास खंड के गंगाड गांव निवासी 30 वर्षीय युवक बृजमोहन सिंह पुत्र जनक सिंह के पास से दो लेपर्ड की खालें बरामद की गई थी, देर शाम एसटीएफ (STF) की टिम ने पुरोला –नौगांव–देहरादून राज्य मार्ग पर लीसा डिपो के पास बृजमोहन सिंह के पास से दो लेपर्ड की खालें जिनकी लंबाई 8 फीट और 6 फिट के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया आरोपी से देर रात तक पूछताछ करते हुए आज न्यायाल में पेश करने के बाद टिहरी जेल भेजे दिया गया।
धर पकड़ वाली टिम में निम्न लोग शामिल रहे।
1. धर्मेंद्र सिंह रौतेला
2. उ.नि0 हितेश कुमार
3. हेका0 अनूप भाटी
4. हेका0 वीरेंद्र नौटियाल
5. हेका0 कैलाश नयाल
6. का0 देवेंद्र कुमार
7. का0 अनिल कुमार
डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम के साथ थाना पुरोला से पुलिसकर्मी-
1. अ. उ. नि. मोहर सिंह
2. हे.कांस्टेबल अब्बल सिंह
तस्करों की धर पकड़ के बाद छेत्र में माफियों और तस्करों में दहशत बनी हुई है।