बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola uttarkashi (Aug 03/24) खडक्यासेम संकुल स्तर पर आज कक्षा पांच के गणित और स्पैल जीनियस विज्यार्ड (अंग्रेज़ी)में सीआरसी स्तर के 18 विद्यालयों के 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटि के छात्रों ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए दोनों प्रतियोगिता अपने नाम कर ली सफल अभ्यर्थिय 08 अगस्त को ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेगें।
आज खडक्यासेम संकुल केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटि–चडोत्रा में आयोजित एक दिवसीय गणित व अंग्रेजी विषय विज्यार्ड प्रतियोगित का आयोजन किया गया जिसमें संकुल स्तर के 18 विद्यालयों के 36 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटि के छात्रों ने दोनों प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया।
गणित विषय में आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी के दीपक प्रथम स्थान पर प्राथमिक विद्यालय खाबली सेरा के विशाल द्वितीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुरूडा के अंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं स्पैल जीनियस (अंग्रेज़ी) में आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी के अनंत प्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुरूडा के ऋतिक द्वितीय स्थान पर व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटी की गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सफ़ल प्रतिभागी अब 08 अगस्त को विकासखण्ड स्तर पर प्रतिभाग करेगें। प्रतियोगिता सीआरसी खडक्यासेम त्रेपन सिंह रावत के देख रेख में संपन हुई।
इस अवसर पर निर्णायक रणवीर सिंह राणा, मिनाक्षी अग्रवाल सहित पृथ्वी सिंह रावत, अरुण सेमवाल, होशियार सिंह चौहान, चमन लाल, घनश्याम डिमरी, यशवीर राणा, रोशनी गड़ोई, अतुला छुरियाल, राम पत्ती, मीना सहित आदि लोग शामिल रहे।