बीबीसी ख़बर ,न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola uttarkashi (Aug 5/24) पुरोला विकासखण्ड के नौरी ग्राम पंचायत प्रधान की तीसरी संतान पैदा होने पर,गांव के उप प्रधान ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर कहा कि प्रधान की तीसरी संतान पैदा होते ही वह पद पर बने रहने का अपना संवैधानिक अधिकार खो चुका है। ऐसी स्थिति में प्रधान की सद्स्यता खत्म हो जाती है । इसलिए ग्राम प्रधान से इस्तीफा लिया जाए।
पुरोला विकासखंड के नौरी ग्राम पंचायत के उप प्रधान सचिन चौहान ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर कहा कि उनके गांव की प्रधान जयशीला देवी की तीसरी संतान पैदा हुईं हैं। इसलिए प्रधान से इस्तीफ़ा लिया जाए क्योंकि उन्हें संवैधानिक तौर पर ग्राम प्रधान पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उनकी तीसरी संतान पैदा होते ही वह अपना ये अधिकार खो चूके हैं।