पुरोला। श्री कमलेश्वर महादेव टैक्सी यूनियन की बैठक में एलम सिंह नेगी को अध्यक्ष तथा मन मोहन रावत को सचिव चुना गया।
नगर के टैक्सी युनियन कार्यालय में आयोजित श्री कमलेश्वर महादेव टैक्सी यूनियन के वाहन स्वामियों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में यूनियन द्वारा देहरादून, उतरकाशी, मोरी, बड़कोट, नौगांव,सांकरी आदि रूठो पर टैक्सियो का संचालन किया जा रहा है। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। इस अवसर पर यूनियन की नई कार्यकारिणी के लिए गिरवीर सिंह रावत संरक्षक, एलम सिंह नेगी अध्यक्ष, मनमोहन रावत सचिव, हेमवंत बिजल्वाण उपाध्यक्ष, गुरूदेव सिंह रावत कोषाध्यक्ष, नवीन कुमार संगठन मंत्री, राहुल राणा प्रचार मंत्री चुने गए इसके साथ ही राकेश भट्ट, यशवीर पंवार, राजेन्द्र रजवार, दिनेश राणा, प्रवीन राणा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। बैठक में
यूनियन के बाबू मनमोहन नौडियाल, अरविंद चौहान,राजेन्द्र थपलियाल, उपेंद्र चौहान, एमपी शर्मा, सुरेश रावत, उपेंद्र शर्मा, मनोज कोठियाल आदि वाहन स्वामी मौजूद रहे