
BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola ,uttarkashi(Aug 29/24) पुरोला विकासखंड के पुजेली गांव के प्रतिभावान युवक अलकेश नौडियाल ने पीसीएस में छटवां स्थान लाकर उन्होंने पुरोला विकासखंड सहित गांव, जनपद के साथ-साथ अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम भी रोशन किया है।
पुरोला विकासखंड के कुमोला पुजेली गांव के अलकेश नौडियाल ने पहली बार में ही पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने प्रदेश में छटवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अलकेश इससे पूर्व लोअर पीसीएस भी निकाल चुके है।
वर्तमान में अलकेश नौडियाल कुमाऊँ-मंडल में नायब तहसीलदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। अलकेश नौडियाल के पिता चंद्रमोहन नौडियाल शिक्षक है। माता सुलोचना नौडियाल सामाजिक कार्यकर्ती हैं। अलकेश के एसडीएम बनने पर पूरी रवांई घाटी में खुशी का माहौल हैं।