हिमांचल/लाहौल स्पीति,हिमाचल प्रदेश के लाहौल,स्पीति जनपद के लिंगती/लालुंग मोटर मार्ग पर कल देर रात्रि एक ऑल्टो कार HP41–1307 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 3 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है इस कार में 5 लोग सवार थे। दोनो गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार लाहौल अस्पताल में हो रहा है। इस हादसे में धर्म सिंह 45 वर्ष पुत्र नत्थी सिंह रावत वार्ड नंबर 7 नगर पंचायत पुरोला की मौके पर मौत हो गई। और रघुवीर सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र ज्ञान सिंह रावत ग्राम मखना पुरोला उत्तरकाशी गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। घायलाें का सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
Check Also
Close