
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला/देहरादून
Purola/Dehradun (Jan. 02/2024) कमलेश्वर महादेव टैक्सी यूनियन के बैनर तले वाहन चालकों ने हिट एंड रन कानून के खिलाफ पुरोला और देहरादून में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका।वाहन चालकों ने नारेबाजी करते हुए कानून में संशोधन करने की मांग की।

पुरोला और देहरादुन में कमलेश्वर महादेव टैक्सी चालक संगठन से जुड़े लोगों ने पुरोला पेट्रोल पंप के पास धरना प्रदर्शन कर सांकेतिक जाम लगाते हुए, केंद्र सरकार द्वारा पारित हिट एंड रन कानून के खिलाफ़ पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करते हुए, जमकर नारेबाजी करते हुए इस कानून को चालकों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई बताया, चालकों ने कहा कि गाड़ियों से किसी प्रकार की अनहोनी होने पर चालकों के खिलाफ बिना जांच व एकतरफा कार्रवाई का कानून बनाया गया है,जो सरासर गलत है।उन्होंने कानून में संशोधन व एकतरफा कार्रवाई को वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द यदि इस कानून में संशोधन नहीं किया जायेगा तो वो सड़कों को जाम कर देंगे।
इस अवसर पर अरविंद चौहान, मनमोहन नौडियाल, एलम नेगी, मनमोहन रावत, त्रिलोक सिंह चौहान, दिनेश राणा, राजेन्द्र थपलियाल, अर्जुन चौहान, गाजेंद्र सिंह आदी लोग मौजूद रहे।

वहीं देहरादून में पुरोला टैक्सी स्टैण्ड में यशवीर पंवार के नेतृत्व में वाहन चालकों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जिसमें उपेंद्र शर्मा, अरविंद पंवार, गिरीश अग्रवाल,संतोष रावत, हेमंत बीजलवान,नंदकिशोर, प्यारे लाल, महेश,भगत आदि लोग शामिल थे।