BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News–
Purola (15 Nov 24) पुरोला व्यापार मंडल चुनाव के परिणाम निकल गए हैं। जिसमें अध्यक्ष अंकित पंवार और महामंत्री पद पर वीरेंद्र चौहान चुने गए।
नगर पालिका सभागार में आयोजित व्यापार मंडल चुनावों में बड़ा घमासान रहा जिसमें अध्यक्ष पद पर अंकित पंवार ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी दीपक नौडीयाला को मात्र एक वोट से पराजित कर दिया वहीं महामंत्री पर पर वीरेंद्र चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सतीश चौधरी को 70 वोट से पराजित कर दिया। व्यापार मंडल की बाकी कार्यकारणी निर्विरोध चुने गए। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति महामंत्री उपेंद्र असवाल, पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान, अमित चौहान, प्रवेश बहुगुणा, ललित पैन्यूली, संजय नौटियाल, मणि, आदि शामिल रहे।