featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

914 ग्राम चरस के साथ एक और तस्कर गिरफ्तार, दो दिनों में दुसरा तस्कर गिरफ्त में 

 

बीबीसी ख़बर,न्यूज़ नेटवर्क पुरोला

Purola (Dec.25/2023) पुरोला  थाना प्रभारी एवं एस0ओ0जी0 की टीम ने दो दिनों में दुसरा चरस तस्कर गिरफ्तार कर लिया पुरोला मठ निवासी बुजुर्ग के पास से आज 914 ग्राम अवैध चरस बारामद की गई पुरोला–नौगांव रोड हुडोली के पास से भजन सिंह नामक व्यक्ति को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को  न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे प्रेस वार्ता में सी0ओ0 उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार द्वारा बताया गया कि पुरोला मे हमारी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अवैध नशे पर लगातार दूसरी कार्रवाई की गयी है, विगत दो दिनों मे उत्तरकाशी पुलिस को 2 नशा तस्करों को पकडने में सफलता मिली है, जिनसे करीब 2 किलो चरस की बरामदगी हुयी है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों पर पूर्णतया शिकंजा कसने के लिये लगातार सक्रिय है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त:-

भरत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम मठ, पो0 मोल्टाड़ी, पुरोला उत्तरकाशी, उम्र 59 वर्ष।

पुलिस टीम–

1. उ0नि0 अक्षुरानी- प्रभारी चौकी बाजार पुरोला

2. हे0का0 प्रवीण राणा

3. का0 मनोज चौहान

4. एस0ओ0जी0 टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!