BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News–
Aatakot,(purola)Uttarkashi (Sep 02/24) पुरोला विधानसभा के आराकोट छेत्र में सेब से भरी हुई एक यूटिलिटी वाहन फिर सड़क पर पलट गई। जिसमें वाहन चालक को हल्की चोटें आई। विगत 23 दिनों में यह चौथी दुर्घटना है। और दो दिनों में दुसरी दुर्घटना। गनीमत यह रह रही है कि बदहाल सड़को की वजह से सेब से लदे वाहन सड़क पर ही पलट रहे हैं। पर विभागीय अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। स्थानीय लोगों का कहना है की विभाग के बेपरवाह आला अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है।
कल रात को पुरोला विधानसभा के आराकोट बंगाण के कलीच मोटर मार्ग में पुनः मोटर मार्ग की स्थिति खराब होने के कारण सेब से भरी यूटिलिटी वाहन संख्या UK 16CA 8055 कलिच से सेब भर कर मंडी जा रही थी की सड़क में बने गड्डे और फिसलन में आचनक गाड़ी अनियंत्रित हो कर मोटर मार्ग में ही पलट गई।जिस कारण बागवानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा
23 दिनों में हो गई चार दुर्घटनाएं
- 08 अगस्त को भुटाणू मैजाणी मोटर मार्ग पर यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त
- 28अगस्त भुटाणू मैजाणी मोटर मार्ग पर यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त
- 30 अगस्त को कलिच मोटर मार्ग पर यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त
- 01 सितंबर को कलिच मोटर मार्ग पर यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त
इस संबंध में छेत्र के समाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह चौहान ने कई मर्तवा विभागीय अधिकारियों से सड़क सुधारीकरण के लिए बात की लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं।
अभी पूरे छेत्र में सेब की फसल अपने सबाब पर है लेकिन सड़कों की खस्ताहाल स्थिती के चलते खड़ी फसल को मंडी पहुंचना सबसे चुनौती पूर्ण हो गया है।