featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

धामी कैबिनेट में लगे कई अहम फैसलो पर मुहर 

बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क देहरादून 

Purola (Jan 24/24)उत्तराखंड शासन द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फसलों पर मुहर लगी। मुख्य सचिव एसएस सन्धू ने इन फैसलों की जानकारी दी।

🔘• सहायक अभियंताओं को वाहन भत्ता 4 हजार रुपये अनुमन्य

🔘• चाइल्ड केयर लिव को 2 साल का शत प्रतिशत वेतन दिए जाने के प्रस्ताव पर लगी मुहर

🔘• खनन विभाग माइनिंग के लिए मशीनों का सशर्त उपयोग किए जाने पर लगी मुहर

🔘• जिला खनन अधिकारियों के पद किए गए सरजित

🔘• पुरानी जेल परिसर में बने बार भवन को पाँच बीघा जमीन 30 साल की लीज पर दीजिए जाने की मंजूरी

🔘• पशु चिकित्सा अधिकारियों की नियमावली में संशोधन

🔘• मत्सय विभाग में 10 सालो के लिए दिये जाएँगे तालाब

🔘• खिलाड़ियों को 30 प्रतिशत नौकरी में आरक्षण का प्रस्ताव विधानसभा में लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!