नौगांव। कोविड काल के बाद आज बड़े दिनों बाद एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस पर अधिकारी तो आये लेकिन फरियादी कोई नहीं पहुंचा। फरियादियों के न पहुंचने पर जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने बन्द पड़े आधार केंद्र खोलने और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा गरीबों को मिलने वाले बिना टैग लगे चावल के कट्टों की जगह टैग लगे चावल के बोरो की दो शिकायत दर्ज की गई।
राज्य सरकार द्वारा महीने के हर तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस मनाया जाता था। जो कोविड के चलते बन्द था। मंगलवार को बड़कोट तहसील में एसडीएम शालनी नेगी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें किसी शिकायतकर्ता के न पहुंचने पर सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार सुनील थपलियाल ने बड़कोट में लंबे समय से बन्द पड़े आधार केंद्र खुलवाने और यमुनाघाटी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा वर्तमान समय मे बिना टैग लगें चावलों के बोरो(कट्टों)पर प्रतिबंध लगाने और टैग लगें चावल के कट्टे गरीबों को वितरित करने की मांग की गई। जिस पर एसडीएम ने दोनों शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से वार्ता कर जल्द निस्तारण का भरोषा दिया। साथ ही विकासखण्ड में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, ग्रामीण-नगर क्षेत्र में गरीबों के राशन कार्ड बनाने, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने के आवश्यक दिशा- निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
ये रहे मौजूद : तहसीलदार चमन सिंह, नायब तहसीलदार राम सिंह नेगी, रेंजर कन्हैया बेलवाल, सहायक अभियंता देवराज तोमर, उद्यान अधिकारी अनूप थपलियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत,पूर्ति निरोक्षक पी डी सौन्दाण, राजस्व निरीक्षक हिम्मत सिंह असवाल, बाल विकास अधिकारी उषा जोशी, अवर अभियंता सुरेश कुमार, राजस्व निरीक्षक नरेश रावत ,राजेश रावत, अनिल राणा,चन्द्रशेखर,एन एस वर्मा,जे एस रावत, वीरपाल,मीम सिंह ,महेश नौटियाल सहित अधिकारी और कर्मचारी थे।