बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
मोरी (uttarkashi) मोरी विकास खंड के गोविंद वन्य जीव पशु विहार छेत्र के जखोल गांव में इन दिनों भालूओं ने आतंक मचा रखा है ग्रामीणों का आरोप है की भालू सेब के बागीचों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने पार्क प्रशाशन से मांग की है की नुकसान का जायजा कर कास्तकारो को उचित मुआवजा दिया जाए साथ ही अन्य नुकसान से बचाने के लिए बाड़ लगाई जाए।
पार्क क्षेत्र की जखोल गांव के बोशनी, शरूका, पुरमा, कनूड़ा आदी तोक में इन दिनों भालूओं का आतंक मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है की भालूओं ने उनके सेब के बागों में खासा नुकसान कर दिया है सैकड़ों सेब के पेड़ भालूओं ने चिर/फाड़ दिए हैं प्रभावित काश्तकार किशन रावत, कमल रावत,राजेन्द्र सिंह नरेंद्र रावत, जोत सिंह रावत, भगवान सिंह रावत, जगवीर रावत आदि ने बताया की पहले तो सेब सीजन में भालूओं ने खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया और अब खाली पेड़ों को चीर फाड़ रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने पार्क प्रशाशन के कर्मियों को कई बार कर दी है।
वहीं सूपिन रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल का कहना है कि इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कोई भी शिकायती पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। यदि ऐसा मामला है तो उसकी जांच कर उच्च स्तरीय अधिकारीयों को रिर्पोट भेज कर कास्तकारों को उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।