Dehradun। मुख्यमंत्री आवास से सटे सरकारी क्वार्टर में एक युवती ने की आत्महत्या। सूचना के बाद मुख्यमंत्री आवास में हड़कंप। रुद्रप्रयाग की रहने वाली है युवती। गाय की देखभाल करता था परिवार, अपने कमरे में लगाई फांसी। सुलेखा बताया जा रहा मृतका का नाम 24 साल की बताई जा रही युवती। 2 साल पहले युवती के भाई ने भी लगाई थी अनारवाला में फांसी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई है।