Dehradun। 2015-16 में आयोजित उत्तराखण्ड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर / ओ0एम0आर0 शीट में छेड़छाड़ कर कुछ परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाए जाने सम्बन्धी प्रकरण के दोषियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने के सम्बन्ध में शासन स्तर से आदेश जारी कर दिए गए हैं
पंतनगर कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2015-16 में संचालित 339 उत्तराखण्ड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर ओ०एम०आर० शीट में छेड़छाड़ कर कुछ परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाए जाने के प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध धारा 420/466/467/201/120बी भा०द०वि० उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 3, 45, 7, 9, 10 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 (ए). 12,13 (1) (ए), 13 (2) में अभियोग पंजीकृत किये जाने का अनुरोध किया है।
उक्त क्रम में प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए शासन स्तर पर उपर्युक्त प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करते हुए दोषियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया है। अपर सचिव ललित मोहन रयाल द्वारा निदेशक सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड को लिखे पत्र में कहा गया कि, मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया प्रश्नगत प्रकरण में तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही से शासन को अवगत करवाएं।