इस बार यह पुरस्कार पाने वालों में जिले का एकमात्र प्राईवेट स्कूल ‘हिल ग्रीन चिल्ड्रन एकेडिमिक’ इंटर कॉलेज बड़कोट, बाकी 15 सरकारी स्कूल
Purola (उत्तरकाशी)। यमुनाघाटी के चार स्कूलों का “भारत सरकार” द्वारा हर वर्ष दिए जाने वाले “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार” के लिए चयन हुआ है। इनको 18 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के राइका उत्तरकाशी के सुमन सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा।
भारत सरकार द्वारा हर वर्ष दिया जाता है यह पुरस्कार
जनपद उत्तरकाशी के यमुनाघाटी के हिल ग्रीन चिल्ड्रन एकेडिमिक इंटर कॉलेज बड़कोट, केवी राजगढ़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खमुंडी मल्ली और राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदेली का चयन स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021/22 के लिए हुआ है। इस बार जनपद उत्तरकाशी से 16 विद्यालयों का चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है। इनमें प्राईवेट स्कूल एक मात्र ‘हिल ग्रीन चिल्ड्रन एकेडिमिक’ बड़कोट है। बाकी सभी सरकारी हैं। ‘हिल ग्रीन चिल्ड्रन एकेडिमिक’ इंटर कॉलेज को यह पुरस्कार दूसरी बार मिलेगा। इनको 18 अक्टूबर को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के सुमन सभागार राजकीय इंटर कॉलेज में पुरस्कृत किया जाएगा।