कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद ने डोर-टू-डोर जाकर मागें वोट
नौगांव। कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद ने डोर-टू-डोर कैम्पेन कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। बुधवार को क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत मालचंद ने नौगांव विकासखण्ड के ग्राम सभा भाटिया, प्रथम, द्वितीय केसना,तुनालका,मुराडी, सफेटा, मटेली, नैणी, और विंग्शी में जाकर अपने लिए मतदान मांगा।
सोमवार को ग्रामीणों को सम्बोधित करते मालचंद ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जनता को छलने करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा के तीनों अस्पतालों में एक महिला विशेषज्ञ की तैनाती तक न कर पाई। इतना ही नहीं भाजपा शासनकाल में अफसरशाही हावी बनी रहती है। जिसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ता है। आज की स्थिति यह है कि गर्भवती महिलाएं सड़कों पर ही प्रसव के दौरान दम तोड़ रही है। और अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि रवाईं घाटी कृषि प्रधान क्षेत्र है, मुख्यमंत्री के घोषणा करने के बाद भी यहां अभी तक सब्जी मंडी कागजों में ही सफर कर रही है और पुष्कर धामी की सरकार जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही है प्रदेश में बेरोजगारी दर में लगातार इजाफा है , महंगाई चरम सीमा पर है। जिससे आमजन परेशान है। प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। और राज्य में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है।
इस मौके पर अनुज रावत (अन्ना), वीरेंद्र रावत (वीरू), रोहित बिजल्वाण, हरीश रावत, अनिल रावत , निखिल रावत, पवन बंधानी, विपिन रावत, प्रमोद रावत, संदीप रावत, नवीन असवाल, सोबत राणा, सोहन पॉल असवाल, जितेंद्र कुमार, भूपी कुमार , ग्रीस असवाल, रोशन चौहान, संदीप चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।