उत्तराखंड
भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक खत्म, वीडियो में देखें क्या बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून। हल्द्वानी में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक आज संपन्न हो गई है। बैठक के दूसरे दिन जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाषण शुरू हुआ वैसे ही सीएम ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत अन्य नेताओं को बातों ही बातों में बहुत कुछ समझा दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना संबोधन शायरी से शुरू किया, जिसके बाद उन्होंने एक-एक कर के भाजपा के तमाम नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि माथे की लकीरों को कोई मिटा नहीं सकता है। यह बात उन्होंने इस मायने में कही थी वह सबसे छोटे हैं और वह मुख्यमंत्री बने हैं जबकि भाजपा में कई वरिष्ठ नेता है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस वक्तव्य के बाद कई नेता सभागार में मंद-मंद मुस्कुराते नजर आए। इस मौके सभी सांसद, मंत्रीगण, विधायक और कार्यसमिति के सदस्य मौजूद रहे।