बड़कोट (uttarkashi)धरासू-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ओरछा बैण्ड के पास पिछले कुछ दिनों पूर्व भू-धसाव के कारण बड़े वाहनों के आवाजाही हेतू बंद कर दिया गया था जिसे अब सभी वाहनों के संचालन के लिए खोल दीया गया प्रभारी निरीक्षक बडकोट संतोष कुंवर द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि धरासू-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान ओरछा बैण्ड के पास भू-धसाव होने से बाधित हो गया था, कार्यदायी संस्था द्वारा वहां पर रोड मरम्मत व पुनर्निर्माण हेतु वहानों की आवाजाही हेतु 10 जूलाई तक समय सीमा निर्धारित की गयी थी, किन्तु अब उक्त स्थान पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा रोड को थोड़ा चौडीकरण कर यातायात हेतु सुचारु कर दिया है, अब वहां पर गेट सिस्टम से वाहनों को सुविधानुसार एक-एक साइड से छोड़ा जा रहा है, रोड मरम्मत व पुनर्निर्माण का कार्य जारी है, सुरक्षा के दृष्टिगत दोनो ओर से पुलिस बल नियुक्त है।