बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
मोरी (uttarkashi) मोरी बाजार में तहसील कर्यालय के पास एक बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोग सवार थे दोनों को गम्भीर हालत में सामुदियक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में इलाज करवाया जा रहा है।
मोरी से पुरोला आ रही बुलेरो वाहन संख्या uk16–7A 0516 मोरी तहसील कर्यालय के समीप सपर्क मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वाहन चालक सहित एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए चालाक गजेंद्र सिंह 38 वर्ष पुत्र अतर सिंह ग्राम सिरगा व विजय सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र कुंदन सिंह ग्राम ढाटमीर गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतू मोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया