हिमाचल किन्नौर के चिटकुल ग्राम सभा से पुलिस/आईटीबीपी/ होमगार्ड का 30 सदस्यीय दल रवाना
Purola (उत्तरकाशी)। गोविंद वन्यजीव राष्ट्रीय उद्यान से हिमाचल के किन्नौर जिले खिमलोग पास (दर्रा) पर ट्रैकिंग पर निकले पश्चिल बंगाल के एक ट्रैकर की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल है। मृतक ट्रैकर और पोर्टरों को रेस्क्यू के लिए आज सुबह हिमाचल प्रदेश के जनपद किन्नौर के चिटकुल ग्राम सभा से 10 पुलिस, 10 आईटीबीपी और 10 होमगार्ड के जवान घटना स्थल के लिए रवाना हुये हैं।
गोविंद वन्यजीव राष्ट्रीय उद्यान से खिमलोग पास (दर्रा) होते हुए चिटकुल की ट्रैकिंग पर गए पश्चिल बंगाल के ट्रैकर सुजोय दुबे (42) की खमिलोगा ग्लेशियर में गिरने के कारण मौत हो गई है,जबकि ट्रेकर सुब्रतो विश्वास (49) गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल सुब्रतो चलने में असमर्थ होने के कारण ग्लेशियर के निकट ही तीन पोर्टरों ने कैंप लगाया है, जबकि तीसरा ट्रेकर नरोत्तम ज्ञान (50) और तीन अन्य पोर्टर चिटकुल पहुंच चुके हैं। इस ट्रैकिंग दल में सभी पोर्टर मोरी लिवाड़ी गांव निवासी हैं। खिमलाेग में घायल ट्रैकर और मृतक को रेस्क्यू करने के लिए हिमाचल प्रदेश के जनपद किन्नौर के चिटकुल से आइटीबीपी/पुलिस/होमगार्ड का 30 सदस्य दल रवाना हो गया है।
पोर्टरों की सूची : कल्याण सिंह, नैन सिंह, देवराज, प्रदीप, जयेंद्र सिंह लेवाडी और देवराज जखोल मोरी उत्तरकाशी।