सौड/तालुका/ओसला निर्माणाधीन सड़क का है मामला
मोरी (उत्तरकाशी)। मोरी विकासखंड के गंगाड निवासी बुजुर्ग के सिर पर निर्माणधीन सड़क मार्ग पर चट्टान पर फंसे पत्थर के गिरने से चोट लग गई। जिससे बुजुर्ग गंभीर घायल हो गया। घायल को पीएचसी मोरी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर देहरादून रैफर कर दिया है।
गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के सौड–तालुका–ओसला निर्माणाधीन सड़क पर गंगाड निवासी बुजुर्ग फूलक सिंह(65) पुत्र नागदत सांकरी आ रहा था। इसी दौरान घींया गाड़ के पास चट्टान पर फंसे पत्थर एकाएक पैदल चल रहे बुजर्ग पर गिर गए जिससे बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट आई है बुजुर्ग के पुत्र चैन सिंह ने बताया की सड़क निर्माण में विस्फोटक सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिससे चट्टान पर फंसे पत्थर रात को वैसे ही छोड़ा दिए जाते हैं सुबह 10 बजे के आस–पास जब उनके पिता सांकरी को निजी कार्य हेतु जा रहे थे तो ये घटना घटी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया। प्रभारी डॉ नीतीश रावत द्वारा उनका उपचार कर मामले को गंभीर देखते देहरादून रैफर कर दिया गया है।
इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद जरूरी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।– जिनेंद्र रावत, नायब तहसीलदार मोरी