
BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News
Purola uttarkashi (Aug 14/24) 16 वर्षीय नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में पुरोला पुलीस ने दो युवकों के खिलाफ़ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी युवकों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है कल पीड़िता का मेडिकल करवाया जायेगा।
इन धाराओं के तहत किया गया मुक़दमा दर्ज – धारा 74, 331(2), 351(2) बी०एन०एस० व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पीड़िता के पिता की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार 11 व 13 अगस्त रात्रि को घटनास्थल गुन्दियाट गांव मे पढ़ाई करने के लिए किराये के मकान में रह रही एक नाबालिक लड़की के कमरे में गुंदियाट गांव निवासी अक्षय कुमार पुत्र नामालुम व अजू पुत्र नामालुम ने देर रात्रि दरवाज़े को तोड़ कर कमरे में दाखिल हुए और पीड़िता के साथ छेड़ छाड़ कर किसी अन्य को इस संबंध में जानकारी देने पर मारने की धमकी में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर पहले ही अपने हिरासत में ले लिया था। कल सुबह पीड़िता का मेडिकल करवाया जायेगा और उसके बाद बयान दर्ज करवाए जाएंगे।