BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क
टिहरी गढ़वाल,चंबा/ नगर पालिका चंबा क्षेत्र में नई टिहरी रोड पर स्थित पार्किंग स्थल पर पहाड़ गिरने से हुए हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गाड़ी सहित पहाड़ से आए मलबे के नीचे दब गए। जिसमें तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन तीनों शवों को बरामद कर लिया।
आपको बताते चलें की सुमन खंडूरी ने अपनी गाड़ी में अपनी पत्नी, बहन और बेटे को कुछ मिनट पहले ही पार्किग स्थल पर गाड़ी खड़ी कर खुद सब्जी लेने उतरा ही था। कि इतने में ही पुरा पहाड़ पार्किंग पर आ गिरा जिसमें उनका परिवार उस मलवे में गाड़ी के अंदर ही दब गया।
मलवे से अभी तक तीन शवों को निकालकर पहचान की जा चुकी है कंडीसौड़ ग्राम जसपुर निवासी पूनम खंडूरी (30वर्ष) पत्नी सुमन खंडूरी, एक बच्चा (4वर्ष) पुत्र सुमन खंडूरी व सरस्वती देवी (35वर्ष) बहन के रूप में हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मौके पर रेस्क्यू कार्य अभी भी युद्ध स्तर पर जारी है टिहरी सीडीओ मनीष कुमार रेस्क्यू कार्य पर नजर बनाए हुए है।